खागा – फतेहपुर: समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ताज खान का प्रत्याशी ऊषा मौर्या के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत किया गया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अल्पसंख्यक समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए ताज खान को हुसैनगंज विधानसभा भेजा है। उनके आगमन पर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में असनी, छिवलहा, बंदी पुर, हथगाम, चौकी चौराहा, अल्लीपुर, बहेरा, मोहम्मदपुर गौती आदि स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष हैं।
स्वागत करने वालों में वली उल्लाह, प्रेम यादव, सदा यादव, अमृत, वासुदेव, तौसीफ अहमद, अब्दुल खालिक, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष परवेज आलम, अब्दुल काफी, निर्भय सिंह, जीशान मिर्जा, मोहम्मद मुकीम, अजीजुल हसन, सआदत अली, उग्रसेन यादव, मोहम्मद अकरम, राघवेंद्र यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल राफे आदि अनेक लोग शामिल रहे।