फॉलोअप

संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो बताया गया कि तहरीर मिली है Cr. PC की धारा 366 SC/ST 3(2)(v) की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज और विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

खागा / फतेहपुर खागा थाना के अंतर्गत खेमकरनपुर बसई प्रार्थिनी चंद्ररानी पासवान पत्नी हरिश्चंद्र पासवान निवासी खेमकरनपुर बसई पोस्ट सातोंधरमपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर की निवासिनी हूं। दिनांक 14 फरवरी 2022 समय लगभग रात्रि 10:00 बजे मेरी बेटी सोमवती पासवान उम्र लगभग 18 वर्ष को पड़ोसी गांव का व्यक्ति शोभित दुबे पुत्र अग्यात निवासी ग्राम औरेई पोस्ट बहरामपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर ने मेरी बेटी को एक अन्य सहयोगी के संग बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं काफी खोजबीन करने के बाद पता चला की सुभम कुमार ने अपने सहयोगी राजा पुत्र अग्यात की मदद से रात्रि 10:00 बजे अपने निजी साधन से बेटी को ले गया परिवार का रो-रो बुरा हाल है पता नहीं की उक्त लोग मेरी बेटी को कहां ले गए हैं और किस हाल में रखे हुए हैं कहीं ऐसा ना हो की उक्त लोग मेरी बेटी के साथ किसी तरह की अनहोनी ना कर दे।

आपको बता दे सुबे की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के प्रति दिए गए निर्देशों का पालन खाकी वाले लोग कितना करते हैं जिससे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है ।

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here