ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।

भ्र्ष्टाचार संलिप्त पंचायत सचिव पंचायतो में काट रहें माल…..

आर.टी.आई. की जरिये हुए खुलासे की बाद, हुआ था रिकवरी का आदेश,

फतेहपुर DPRO के आदेशों संख्या – 1740 व अधोहस्तक्षित आदेश संख्या 3749 का ऐरायाँ विकास खंड अधिकारी के द्वारा नहीं कराया गया अनुपालन

पूरा मामला –
ग्राम पंचायत रसूलपुर भंडरा के शेरबहादुर सिँह ने ग्राम पंचायत में रिबोर व इंटरलाकिंग निर्माण में अधिक धन निकासी का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाँच कराया था, जिसमें की जल निगम अधिशाषी ग्रामीण ने किया था। और इंटरलाकिंग की जाँच ऐरायाँ खंड विकास अधिकारी में किया था। जिसमें की पंचायत सचिव कृष्णपाल व पंचायत सचिव अंकित सिँह और ग्राम प्रधान निशा यादव के द्वारा दोनों कार्यों में अधिक पैसे निकालने का मामला सामने आया था। उसी संबंध में DPRO फतेहपुर ने अपने लेटर में रिकवरी का आदेश जारी हुआ था, लेकिन उच्च अधिकारियों का आदेश आज तक दफ्तरों में धूल चाटती होने की बाद पीड़ित ने सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here