दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती का आयोजन ग्राम खजुरी में डाक्टर उदय प्रताप सिंह ने किया। कुश्ती का शुभारम्भ प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विशाल पहलवान हरियाणा एवं ज्ञानेंन्द्र दास बाबा अयोध्या के हाथ मिलवा कर शुरु करायी। जिसमे बाबा ज्ञानेंन्द्र दास ने विपक्षी विशाल पहलवान हरियाणा को कमर ढाक लगा कर चित किया।क्षेत्र के बैसन खजुरी गांव में चल रही दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल शैलू सिंह के संयोजन में हरियाणा, राजस्थान नेपाल उत्तर प्रदेश के नामी ग्रिरामी पहलवान मल युद्व में अपने अपने जौहर दिखा रहे हैं।फैज्जर गनी पहलवान कलियर शरीफ व शमशेर राजस्थान के मध्य हुई कुश्ती में फैज्जर गनी कलियर शरीफ ने धोबिया पाट दांव से शमशेर राजस्थान को परास्त किया। सूर्यवीर ग्वालियर की कुश्ती सुरेन्द्र पहलवान मध्यप्रदेश से हुई जिसमें सूर्यवीर पहलवान ने सुरेन्द्र को चित किया।रेफरी संदीप पहलवान कोटवाधाम राहुल, लल्ला पान्डेय थे।इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, अविनाश सिंह,नसीम कीर्ति गौरीशंकर सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।