पति पत्नी समेत पुत्र पर पुलिस ने दर्ज किया केस…

टावर से बिजली चोरी कर आटा चक्की चलाने का आरोप…

किशनपुर- थाना क्षेत्र के रारी गांव में लगे इंडस टावर में गांव के एक दंपत्ति ने अपने पुत्र के साथ पहुंचकर टावर मे तोड़फोड़ कर काफी सामान छतिग्रस्त कर दिया और टेक्नीशियन को जान से मारने की धमकी दी जिस पर पुलिस ने पति पत्नी समेत पुत्र पर केस दर्ज कर किया है
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में इंडस टावर कंपनी द्वारा वोडाफोन जिओ आइडिया एयरटेल का संयुक्त टावर लगा है जो गांव के दुवेंद्र कुमार त्रिवेदी के जमीन पर 20 वर्ष के लिए किराए पर लगा है जहां गांव के ही देवेंद्र त्रिवेदी पहले देखरेख करते थे परंतु बीच में कंपनी द्वारा देवेंद्र त्रिवेदी को हटा दिया गया जिसके बाद से देवेंद्र त्रिवेदी व उनके पिता दिनेशचंद्र त्रिवेदी मां आशा देवी आय दिन टावर संचालन मे व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे जिसके बाद बीते दिन किशनपुर थाने में समझौता भी हुआ था कि देवेंद्र त्रिवेदी टावर संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे परंतु शनिवार देवेंद्र त्रिवेदी अपने माता पिता के साथ शनिवार टावर की बाउंड्री को गिरा दिया और जबरन टावर के अंदर घुस कर मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और टेक्नीशियन को फोन कर जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं रोज टावर के अंदर से बिजली चोरी का कनेक्शन कर आटा चक्की चलाते थे जिस पर इंडस टावर के फील्ड ऑफिसर विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र समेत मां के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है
किशनपुर थाना अध्यक्ष जेपी शाही ने बताया फील्ड ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है

रिपोर्ट -निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)
मो०-9140502010

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here