फतेहपुर नवागंतुक जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने दिन सोमवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से बताया कि वर्ष 2012 बैच की आई0ए0एस0 अधिकारी हूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से प्रशासनिक सेवा शुरू की, सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, फतेहपुर एवं मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी, सचिवालय में पर्यटन विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं कुंभ मेले में, सुल्तानपुर में जिलाधिकारी, लखनऊ में स्वयं सहायता समूह के मिशन निदेशक के पद पर सेवाए दी है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, बेसिक बुनियादी ढांचे का सुद्रीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश के कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा और जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।