फतेहपुर प्रभारी मंत्री/मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, राकेश सचान ने शहरी क्षेत्र के नगर पालिका परिषद सदर के विवाह बैंक्वेट हॉल के बगल में खलीफा रोड एवं ब्लॉक मलवा के ग्राम पंचायत मौहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया । विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिको ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी वीडियो क्लिप को देखा एवं सुना।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी की सोच है कि जनता की सरकार जनता के द्वार पहुंचकर जिन हकदार/पात्र लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, को इस यात्रा के माध्यम पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा रहा है। देश में लगभग 06 करोड़ आवास बनाए जा चुके है, जो छूटे है उनका भी पंजीकरण कराकर आवास योजना से लाभान्वित किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों लोगों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी गई है जो छूटे है वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वर्ष में महिलाओ को होली एवं दीपावली के पर्व पर निःशुल्क दे रहे है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है और उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने का कार्य कर रही है, के क्रम में गन्ने की उपज में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके तहत लगभग 2200 करोड़ का भार सरकार पर अतिरिक्त पड़ेगा। कृषि क्षेत्र में उन्नति के लिए यंत्रीकरण ई लाटरी के माध्यम से दिया जा रहा है जिसमे 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है और कृषको को उन्नतिशील बीज देकर उनकी काम लागत में अधिक उपज देने का कार्य किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं समृद्धि के लिए सरकार दिन प्रतिदिन समूहों का गठन कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है साथ ही विद्युत, बैंक सखी, मनरेगा में महिला मेठ आदि में रोजगार देकर आधी आबादी को सशक्त बनाने का का कार्य डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डेन कार्ड) के तहत 05 लाख तक का मुक्त इलाज किया जा रहा है जो पात्र नागरिक वंचित है वह कैम्प में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना गोल्डन कार्ड बनवाए और योजना का लाभ प्राप्त करे। नागरिकों को उद्योग से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराकर उद्योग से जोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 40 हजार करोड़ का निवेश/उद्योग का विस्तारीकरण हुआ है और इस वर्ष फरवरी में इन्वेस्टर्स को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड सेरेमनी करके उद्योग स्थापित करने में जो समस्या आ रही है उनको दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगो को निःशुल्क खाद्यान दिया जा रहा है और पांच वर्ष तक निःशुल्क मिलेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे। डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या के पर्यटन के रूप में विकसित कर रहे है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अपने अपनें घरों में पांच–पांच दीपक अवश्य जलाए और इस दिन को दिवाली की तरह मनाए। भगवान श्रीराम मन्दिर को दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, उदय लोधी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई। मंत्री ने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानी साझा किया। मंत्री ने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर मंत्री जी व नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई।
ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत- सेमरहटा, अहमदपुर कुसुंभा में मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत सरकंडी में विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित बनाने की शपथ दिलाई और योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विकास खण्ड हथगाम के ग्राम पंचायत कसेरुआ, गंगारामपुर, कस्बा हथगाम, ब्लाक खजुहा के ग्राम पंचायत- पिपौरी, मलवा के ग्राम पंचायत वाजिदपुर में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में व मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कैम्प व वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया । केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया । योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here