गंभीर हालत में कानपुर रेफर, चल रहा है इलाज
बिंदकी/फतेहपुर।
मामूली कहासुनी में पति से झगड़ कर महिला ने घर के अंदर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों तथा पड़ोसियों को जानकारी हुई तो लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और महिला को फांसी के फंदे से बाहर निकाला। गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पारादान गांव में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे शिव देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी रजतपाल मामूली कहासुनी में अपने पति से झगड़कर घर में बने एक कमरे के अंदर घुस गई और अंदर से कुंडी लगा लगाने के बाद फाँसी में लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों तथा पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर महिला को फांसी के फंदे से बाहर निकाला। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया, हालत गंभीर होते देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां पर भी इलाज शुरू किया गया किंतु हालत नाजुक होते देख सदर अस्पताल से महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां महिला की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।