आरोपी को पकड़कर भेजा जेल
24 दिसंबर 2023 को असोथर थाना क्षेत्र से अगवा हुई थी किशोरी
पीड़िता बोली, बस से अकेले पीलीभीत स्थित घर भेजा था
असोथर पुलिस ने पीलीभीत से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के बयान पर पुलिस ने पीलीभीत जिले के गजरौला थाने के पकड़िया गांव निवासी आरोपित अजयवीर को असोथर से धर दबोचा।
असोथर थाने के एक गांव से बीते 24 दिसंबर 2023 को 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच जरौली चौकी इंचार्ज प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने पीलीभीत जिले के गजरौला थाना पुलिस से संपर्क किया तो किशोरी के बारे में कुछ जानकारी हुई। इस पर पुलिस ने पीलीभीत जाकर किशोरी को सकुशल बरामद किया और फतेहपुर ले आई। चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि असोथर क्षेत्र में मजदूरी करने वाले अजयवीर ने किशोरी को झांसा देकर बस में बैठाकर अपने जिला पीलीभीत स्थित गांव भेज दिया था। वहां पर किशोरी पहुंचकर कुछ दिन रही। आरोपी अजयवीर खुद पीलीभीत नहीं गया ताकि उस पर कोई शक न करें। थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर दर्ज किए गए हैं। उसने सिर्फ आरोपित पर अपने गांव भेजने का आरोप लगाया है।