बलवान सिंह
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बरोलिया पारिजात धाम में स्थित प्राचीन काल पारिजात वृक्ष के दर्शन करने आए बरेली मुरादाबाद स्नातक खंड शिक्षक एमएलसी एवं सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लों ने कहा की परिजात वृक्ष के दर्शन किए और साथ ही साथ कस्बा किंतुर के श्री कुंतेश्वर महादेव मंदिर पर आ कर मै धन्य हो गया विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लो ने बताया कि मैने बाराबंकी का नाम बहुत सुना था और आज मैं पहली बार बाराबंकी के प्राचीन स्थलों पर आया हूं और मेरी भी यही जिज्ञासा थी कि मैं एक बार बाराबंकी जाकर के पावन स्थलों के दर्शन करूं और पारिजात वृक्ष के दर्शन करके श्री कुंतेश्वर महादेव मंदिर पर आया हूं अब इसके बाद में प्राचीन काल की मंदिर लोधेश्वर महादेवा मन्दिर जाकर के दर्शन करूंगा और इन पावन स्थलों पर जो भी हो सकेगा मैं सरकार से कह कर इन पावन स्थलों के लिए काम करूंगा इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह बबलू,पूनम सिंह एमएलसी पत्नी अंगद सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दिक्षित,यश प्रताप,मंडल उपाध्यक्ष रामपाल वर्मा,रविन्द्र अवस्थी,के साथ साथ तमाम नेतागढ़ व कार्यकर्ता मौजूद रहे।