चाहे सीएम के पास जाओ या फिर किसी और के पास नहीं होगी मेरे ऊपर कोई कार्यवाही दबंग व्यक्ति

फतेहपुर–जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर मजरे औरेई गांव की निवासिनी तारा रानी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि वह एक अनुसूचित जाति की विधवा महिला है जो की खेती किसानी कर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है जहां पीड़ित महिला ने बताया कि विगत दिनांक 24 दिसंबर को समय लगभग 7:30 बजे शाम को उसका छोटा बेटा सुरजीत कुमार अपने घर के बाहर बैठा हुआ था जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही शैलेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार पुत्रगण राजबहादुर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए उसके पुत्र को लात घूसों से मारने पीटने लगे। जहां किसी तरह पीड़ित का पुत्र जान बचाकर घर में घुस गया और पीड़ित महिला के परिवार वालों ने विरोध किया तो दबंग लोगों ने उसके घर के अंदर जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जहां पीड़ित महिला तथा उसकी बहू के द्वारा बीच बचाव करने पर पीड़ित महिला की बहू के साथ भी गाली गलौज तथा धक्का मुक्की करते हुए उसके मंगलसूत्र को छीन ले गए पीड़ित महिला ने बताया कि बीच बचाव के दौरान उसकी बहू जब जोर से चिल्लाई तो पड़ोस की रहने वाली विमला देवी व उसका पुत्र विनोद कुमार एवं अन्य गांव के काफी लोग आ गए उन लोगों के द्वारा चिल्लाने से उपरोक्त विपक्षी शैलेंद्र व उनके साथी पीड़ित महिला व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए तथा पीड़िता ने बताया कि उक्त दबंग के द्वारा ऐसे ही कई बार लड़ाई झगड़ा किया जा चुका हैं जिस कारण गांव में अशांति एवं भय व्याप्त है पीडता के मुताबिक गांव के लोग इन दबंगों के खिलाफ गवाही देने के लिए भी तैयार नहीं है व उक्त घटना को लेकर जब पीड़िता ने स्थानीय थाना थरियांव में 26 दिसंबर को लिखित सूचना दिया लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं आज 27 दिसंबर को उसकी बहू सुबह लगभग 6:00 बजे कूड़ा डालने के लिए घर से बाहर आई तभी विपक्षीगण शैलेंद्र,धर्मेंद्र व उनके अज्ञात तीन साथियों ने रास्ते में आकर गाली-गलौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे और यह भी कहा कि जो तुमने थाने में मेरे खिलाफ तहरीर दिया है उसको तुम वापस ले लो और तुम चाहे यूपी के सीएम के पास चली जाओ लेकिन फिर भी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता पीड़ित महिला ने बताया कि यहां तक कि उसने प्रशासन को भी यह कहा कि प्रशासन उसके मुट्ठी में रहता है इस वजह से उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है जहां उक्त घटना को लेकर पीड़ित महिला आज 27 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर उक्त दबंग के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here