बच्चों ने ईदुल अजहा की नमाज अदा करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी.

फतेहपुर,, जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा, बिलंदा, उसैरना, मोहम्मदपुर कला, एकारी, आमांंपुर, साडा बेती सहित अन्य गाँव की मस्जिदों पर मौलाना द्वारा बड़ी ही शांति ढंग से अकीदतमंदो को नमाज़ अदा करवाया। वही क्षेत्रीय इलाकों में सबसे बड़ी बात है कि मस्जिदों में छोटे बच्चों ने भी नमाज अदा करते हुए एक दूसरे के गले मिलते रहे। और अमन चैन की दूआयें भी मांगी।

हसवा कस्बे के ईदगाह परिसर में सुबह साढ़े सात बजे सैकड़ों अकीदतमंद नमाज पढ़ने के लिए पहूंचे। जहाँ मौलाना रेहान ने नमाज अदा करवाते समय कहा कि अल्लाह के नेक राह पर हमेशा चले। अल्लाह हमेशा हर गरीब और बेसहारों के लिए मदद् करते हैं। बेसहारों की मदद जरूर करें। और प्रतिदिन घर में या मस्जिद में नमाज जरूर पढ़ें। अल्लाह के बताए गए रास्ते पर हमेशा चले। इस मौके पर थारियावं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एवं हसवा पुलिस चौकी इंचार्ज विकास सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की और कस्बे की मस्जिद में डयूटी पर तैनात रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here