डीएम के चौखट पर पहूँचा फरियादी दिया शिकायती पत्र

फतेहपुर. जिले में दबंगों द्वारा सरकारी उपयोग व ग्राम समाज की भूमि में अवैध कब्जे व निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते निर्माण कार्य रोकने व भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग किया गया है।

सदर कोतवाली के ग्राम ठिठौरा निवासी केवल किशोर पुत्र भवानीदीन ने जिलाधिकारी सी. इंदुमती को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव की सरकारी उपयोग की भूमि व ग्राम समाज की भूमि पर ग्राम प्रधानपति अरविन्द सिंह राणा जो अपराधी किस्म के दबंग व्यक्ति है। जिनके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने गांव के कुछ लोगों से मिलकर ग्राम समाज एवं सरकारी जमीन ब्रिकी कर अवैध निर्माण करा रहा है। जो पूरी तरह गलत है। जिसे लोकहित में रोकना आवश्यक है। जिसकी शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी से किया गया है। और तत्काल रोकवाने की मांग की गई है। पीड़ित व्यक्ति केवल किशोरी बताया कि गाँव की बेशकीमती जमीनों का ग्राम प्रधान पति अपनी दबंगई के चलते बेचा जा रहा है। अवैध तरीके से जमीन पर कब्ज़ा रोक लगाएं जाने की जिलाधिकारी से मांग किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here