फ़तेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव के मजरे घनश्यामपुर का डेरा का जहां चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के साथ पहुची भाजपा नेत्री नीलम ज्योति पप्पू निषाद के घर पहुच गई और उसकी नाबालिग को ले जाने पर अड़ गई जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।और मोबाइल पर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी।जिसमे बीच बचाव को गांव के दो युवक पहुच गए।जिनको भाजपा नेत्री ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए छेड़खानी का आरोप लगाने लगी और चली गई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कोर्राकनक गांव के घनश्यामपुर का डेरा गांव के रहने वाले पप्पू निषाद की पत्नी राधा देवी मासूम बेटी को छोड़कर 2012 में चली गई थी और दूसरी शादी कर ली पिता पप्पू निषाद अपनी माँ सुमित्रा के साथ मासूम बेटी को भरण पोषण किया और इस समय मासूम लड़की निशा 15 वर्ष की हो गई।जिसको लेने भाजपा नेत्री के साथ उसकी माँ साथ गई थी जिसको लेकर विवाद हो गया था।और गांव के बड़े बुजुर्ग बीच बचाव में आ गए जिनमे यह दोनों युवक भी थे।
गांव पहुची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल गांव पहुची और सत्ता के नशे में चूर होकर फर्जी मुकदमा लिखाने पर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here