फतेहपुर पुलिस:—
आज दिनांक 06.01.2022 को थाना धाता अन्तर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी किशनपुर का उद्घाटन मा0 विधायिका खागा श्रीमती कृष्णा पासवान के कर कमलों द्वारा पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह महोदय के गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी खागा श्री गयादत्त मिश्रा,थाना प्रभारी श्री संजय तिवारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।👇👇