खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरियो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है लगातार हो रही चोरियां पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रही है चोरियों का खुलासा न होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं व उनके आंखो की नींद हराम हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जयरामपुर गुरगौला में धर्मेंद्र के घर अज्ञात चोर पीछे के रास्ते दीवाल में छेद कर घर के अंदर घुस गए व संदूक में रखें तीन सोने के सिक्के दो सोने की अंगूठी चार चांदी की बिछिया दो जोड़ा चैनपट्टी सहित पचास हजार रुपए चुरा ले गए घर के लोग आगे की तरफ़ सो रहे थे सुबह जब जगे व घर के अंदर गए तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है तब इसकी सूचना पुलिस को दी इसी क्रम में 19 सितंबर को पौली ग्राम में तीन जगह अज्ञात चोरों ने चोरी का किया जिसका खुलासा आज तक नहीं किया गया सुनील बुक डिपो में₹15000 दिन में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया शिवपुरी में जगतपाल पाल के यहां तीन बकरियां अज्ञात चोरों ने डीसीएम में लाद कर ले गए 6 अक्टूबर को बीती रात पौली ग्राम में अज्ञात चोरों ने 47000रुपये 5 तोला सोना 30 तोला चांदी अज्ञात चोरों ने चोरी किया जिसमें आज तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों का विश्वास पुलिस से उठता जा रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव को फोन किया परन्तु फोन रिसीव न होने के कारण अन्य जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here