फतेहपुर मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा नवीन योजना के तहत “नन्द बाबा दुग्ध मिशन” संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ एवं प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रारंभिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन प्रत्येक विकास खंडवार किया जाय। उन्होने कहा कि सहकारिता पर आधारित दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत जनपद के ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय जिससे कि ग्रामीण जनजीवन से गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन एवं जनपद के त्वरित औद्योगिकीकरण के साथ ही ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को अनवरत विकास में सहयोग मिलेगा। किसानों को उनके दूध का लाभकारी मूल्य दिलाने एवं कृषि आधारित औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में दुग्ध विकास विभाग अपना सकारात्मक सहयोग दे।
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालको को उन्नति नस्ल के स्वदेशी गायों यथा गिरि, साहीवाल, हरियाणा, गंगा तीरी एवं थारपारकर आदि से निर्धारित मानक पर दुग्ध उत्पादन करने पर प्रति पशु प्रोत्साहन राशि रु0 10 हजार से 15 हजार तक देने के साथ है प्रमाण पत्र भी दिया जाय। योजना का लाभ निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए आवेदनों पर कराए। योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति जनपद में राजेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, हेमन्त मिश्रा, सहायक दुग्ध पर्यवेक्षक-9415062675 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती नीती त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 नवल किशोर सचान, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी अखिलेंद्र मिश्रा, प्रभारी दुग्ध संघ दिनेश सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here