खखरेरु फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के सलवन गांव निवासी एक युवक जंगल में भैंस चराने गया था भैस चराते वक्त लगभग 3बजे तेज हवा के साथ बारिश होने लगी तभी अचानक वही पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे भैस चरा रहे विकास पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश पासवान उम्र लगभग 16वर्ष के भैंस की मृत्यु हो गई जिसकी कीमत लगभग 50हजार रुपए बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्रा घटना स्थल पर पहुंच कर भैंस का पोस्टमार्टम किए हैं वहीं पर विकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे ग्रामीणों की मदद से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया इसी प्रकार जहांगीर नगर गहरे में शिवरानी पत्नी राकेश पासवान उम्र लगभग 40वर्ष की अचानक खेत में बकरी चराते बक्त आकाशीय बिजली गिरने मृत्यु हो गई है व दौलतपुर निवासी जागेश्वर पुत्र सूरजपाल की तीन बकरियां व उसी जंगल में कोट निवासी राजकरन पुत्र सकठू की दो बकरियां मर गयी है