फतेहपुर

प्रो सोशल फाउंडेशन समाज सेवा में एक अग्रणी संस्था के रूप में उबर कर आई है। अपने सामाजिक कार्यों से जहां सामाजिक उत्थान को लेकर कार्यरत है, वही पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेष कार्य संस्था द्वारा संपादित होते आ रहे हैं।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पर्यावरण सुरक्षा के तहत वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में संस्था द्वारा अलीगंज हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी ने मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर संस्था के एक अच्छे कार्यक्रम को गतिशीलता प्रदान की।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की पर्यावरण सुरक्षा आज समाज की नितांत आवश्यकता है, हम यदि इसे नहीं सहेजेंगे तो आने वाले समय में हमें प्राण वायु भी प्राप्त न होगी। हम वृक्ष तो लगा देते हैं पर उसकी सुरक्षा, जल भोजन की व्यवस्था नहीं करते। संस्थाएं तो समाज के लिए कार्य कर जाती हैं पर समाज का भी कर्तव्य बनता है कि उस कार्य को सहेज कर रखें और विकसित करें।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईपीएस श्री राकेश पांडे जी की विशिष्ट उपस्थिति रही कार्यक्रम में प्रताप सिंह, प्रतिमा खरवार, प्रगति, अनीता सिंह, अर्चना कश्यप आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here