फतेहपुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलो के सम्भाजन संबंधी प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदेय स्थलो का सम्भाजन 1500 मतदाताओं पर व 02 किमी से अधिक दूरी होने पर किया जाना है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आपकी आपत्तिया है को लिखित रूप से विधानसभावार दिया जाय। उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मनको की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अपने रजिस्टर में स्पष्ट आख्या दर्शाते हुए ही अपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाय।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भाजपा जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, कांग्रेस राजीव लोचन निषाद, सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष मुरलीधर, बसपा कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार, मोहम्मद आसिफ, सचिव भा0क0पार्टी फूलचंद्र पाल, सीपीआई(M) नरोत्तम सिंह, सीपीआई(M) गया प्रसाद, बसपा नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुर रहमान, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, खागा नन्द प्रकाश मौर्या, बिंदकी मनीष कुमार, समस्त तहसीलदार, एसओसी चकबंदी, जिला सूचना अधिकारी,सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here