फतेहपुर ,,,जिले में बीते दिन थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के बहेरा (चौकी) समीप स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन (भारत पेट्रोलियम) पर सेल्समैन के साथ हुई मारपीट, अभद्रता एवं धमकी के मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था ।
जानकारी के अनुसार आब्दी फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत हिमांशु पुत्र स्वर्गीय दिनेश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 27 जून को दोपहर में जब वह पेट्रोल भर रहा था । तभी सराय आराम मजरे उमरपुर गौंती (काजीपुर) गांव के तालिब एवं सिफान तथा इजूरा बुजुर्ग गांव का सरताज जल्द तेल भरने का दबाव बनाया था।जिस पर सेल्समैन ने थोड़ा रुकने को कहा जिससे आगबबूला होकर उक्त तीनों लोगों ने सेल्समैन को गाली – गलौज देते हुए लात – घूंसों से मारा पीटा गया था।तथा आगे से ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उक्त शिकायत पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने कहाकि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा चुका है। जिसके आधार पर पेट्रोल पंप जैसे प्रतिष्ठान पर जाकर सेल्समैन से अभद्रता एवं मारपीट के साथ ही मारने की धमकी दिए जाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटते हुए विधिक कार्यवाही करेगी।