फतेहपुर ,,जिले में इमरजेंसी केस में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती बच्चे कृष्णा पुत्र सुशील सिंह निवासी सहिमापुर विकास खंड भिटौरा क्षेत्र के रहने वाले जिला फतेहपुर के रहने वाले है । बच्चे को बुखार के चलते रक्त की कमी हो गई। जिस पर डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताया गया। जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र ,आभा रक्तकेन्द्र व श्याम रक्तकेन्द्र में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नही था । जिस कारण मरीज के तीमारदार मरीज के पिता सुशील काफी परेशान थे।तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के बारे मे जानकारी होते ही टीम को काल किया और मरीज की जानकारी दी । जिस पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा जे ,के, उमराव पहुचकर केस को वेरिफाई कर के ग्रुप में डाला गया। ग्रुप में डालते ही राधा नगर फतेहपुर निवासी राज अग्रहरि रक्तदान के लिए तैयार हो गए। और देर न करते हुए श्याम रक्तकेन्द्र फतेहपुर पहुचकर बच्चे कृष्णा के लिए अपना तीसरा रक्तदान किया ।जिससे मरीज के तीमारदार को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका । टीम की सेवा भाव को देखते मरीज के पिता सुशील ने भी श्याम रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया । जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। वही अपने जन्मदिन के अवसर पर रेल बाजार फतेहपुर निवासी शोभित जैन ने मानस रक्तकेन्द्र में पहुचकर अपना दूसरा रक्तदान किया और कहा हम सभी को समय पर रक्तदान करना चहिये जिससे रक्तकेंद्रों में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके । इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,गोलू गुप्ता व श्याम रक्तकेन्द्र फतेहपुर से लैब टेक्निशिंयन प्रवीण प्रसून व मानस रक्तकेन्द्र से हिमेन्द्र सचान , डॉक्टर कैलाश पटेल उपस्थित रहे ।