जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सनगांव के निवासिनी समिरून पत्नी स्व०मो०अली ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया है कि उसका पुत्र शफीक शाह ने लगभग 16 वर्ष पूर्व उसके व परिवार के मर्जी खिलाफ नट परिवार की लड़की बेबी के साथ शादी कर ली थी।जिस पर पीड़िता अपने पुत्र शफीक शाह व उसकी पत्नी बेबी से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।पीड़िता के मुताबिक उक्त बेबी शादी के कुछ दिन पूर्व अपने ऊपर आग लगा लिया था जिस पर पीड़िता तीन माह तक जेल में बंद थी।जिसकी शिकायत पीड़िता ने रजिस्ट्री के जरिए पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से किया था तथा पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को नोटरी शपथ पत्र देकर संबंध विच्छेद की सूचना दी थी तथा दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र भारत में दिनांक 30/09/2011 को प्रकाशित कराया था।पीड़िता को उपरोक्त शफीक शाह व उसकी पत्नी बेबी से कोई लेन देन नहीं है और न ही उनसे कोई संबंध है।पीड़िता के मुताबिक उक्त शफीक शाह व उसकी पत्नी बेबी लगभग दस वर्षों से ग्राम बकंधा थाना कोतवाली शहर व जिला फतेहपुर में रहते हैं।लेकिन जब भी उक्त शफीक शाह व उसकी पत्नी बेबी आपस में लड़ते हैं तो उपरोक्त शफीक शाह की पत्नी बेबी झूठी शिकायत पीड़िता व उसके अन्य पुत्रों के खिलाफ थाना कोतवाली में देकर परेशान करती रहती है। जहां दिनांक 24/05/2023 को पीड़िता द्वारा चाल चलन की वजह से बेदखल किए गए।पुत्र शफीक के विरुद्ध शाहजहां पत्नी मोनू निवासी ग्राम बकंधा थाना कोतवाली जिला फतेहपुर ने कोतवाली में एक बलात्कार का मुकदमा नंबर 355 सन 2023 लिखा दिया जिसकी वजह से शफीक को जेल हो गई। इसी खुन्नस वस शफीक की पत्नी बेबी पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को फोन के जरिए धमकी दे रहा है कि यदि तुम लोगों ने मेरे शौहर को दो माह के अंदर जेल से बाहर नहीं निकला तो तुम लोगों के ऊपर फर्जी बलात्कार का मुकदमा लगवाकर जेल भिजवा दूंगी या फिर जिस मुकदमे में मेरा शौहर जेल गया है तो उसी में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी।पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों की धमकी से वह व उसका परिवार डरा व सहमा हुआ है।जहां वह न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।