फतेहपुर इमरजेंसी केस में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज कोमल पुत्री छुट्टन निवासी ग्राम सराय मीना शाह जिला फतेहपुर है मरीज को लीवर में इन्फेक्शन, टायफायड है जिसके कारण मरीज को रक्त की कमी हो गयी जिस पर डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र व आभा रक्तकेन्द्र में एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नही था जिस कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भाई संदीप काफी परेशान थे ,तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के बारे मे जानकारी होते ही टीम को काल की और मरीज की जानकारी दी जिस पर टीम द्वारा मिशन अस्पताल पहुचकर केस को वेरिफाई कर के ग्रुप में डाला गया ग्रुप में डालते ही अम्बेडकर नगर फतेहपुर निवासी आलोक कुमार गोली रक्तदान के लिए तैयार हो गए और देर न करते हुए आभा रक्तकेन्द्र फतेहपुर पहुचकर मरीज कोमल के लिए अपना तीसरा रक्तदान किया ,जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका ।। टीम की सेवा भाव को देखते संदीप के दोस्त अमित मैसी ने भी आभा रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके ।। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह व आभा रक्तकेन्द्र फतेहपुर से लैब टेक्निशिंयन जितेंद्र उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here