फतेहपुर//भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की अगुवाई में जिला पार्टी कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी ध्वज लहराया गया, वहीं कार्यालय के सभागार में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर विश्व मंगल की कामना की गयी, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि 1980 में आज के ही दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हमारे महापुरुषों द्वारा राष्ट्रीय उत्थान की परिकल्पना के संकल्प को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी, महापुरुषों के आशीर्वाद व पार्टी के एक एक कार्यकर्ता द्वारा अभिसिंचित संगठन आज वटवृक्ष के स्वरूप में जनकल्याण के लिए समर्पित है, संगठन के दिशानिर्देश पर देश भर में वाल पेंटिंग क्रम में जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा वालपेंटिंग अभियान का शुभारंभ किया गया, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू द्वारा भी पार्टी स्थापना पर प्रकाश डाला गया, जिले के सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा बूथों पर स्थापना दिवस मनाया गया ।।