खागा (फतेहपुर) विकास खण्ड विजयीपुर क्षेत्र के लाखीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में लगभग छः दर्जन बच्चों का अभिभावकों की सहमति से खण्ड विकास अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी के प्रयासों से कराया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत लाखीपुर प्राथमिक विद्यालय में खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी के प्रयासों से नट डेरा लखीपुर के नटों के बच्चों को चिन्हित करके उनके अविभावकों से सम्पर्क करके उनके बच्चों को प्राथमिक विद्यालय लखीपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयीपुर रजनीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में एडमीशन करवाया।वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लाखीपुर के नट डेरा के बच्चे जो कभी स्कूल नही जाते थे।दिन भर इधर उधर घूमते रहते थे।यहाँ तक कि उनके माता पिता उन बच्चों से भीख मंगवाते थे। ऐसे बच्चों के माता पिता से मिले और उन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए समझाया गया। और इन्होंने बताया कि कई दिनों की मेहनत के बाद आज अपने पुलिस बल के साथ लाखीपुर गांव पहुंचकर और लगभग एक सैकड़ा से अधिक बच्चो को अपने साथ ले जा कर स्कूल में एडमीशन करवाया गया।
इस मौके पर एस आई उत्कर्ष मिश्र,कांस्टेबल
नवल सिंह,कांस्टेबल उमेश,महिला कांस्टेबल अनामिका,सुकन्या,संतोषी,एवं आरक्षी रोहित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here