फतेहपुर ‌जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बिन्दकी के पश्चात रैन बसेरा बिंदकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आने वाले मुसाफिर को रुकने के लिए की गयी व्यवस्थाओ यथा- इंट्री रजिस्टर,बेड, कम्बल, तकिया, शौचालय , बाथरूम आदि को देखा, और कहा कि शौचालय/ बाथरूम में साबुन/हैंडवाश को रखा जाय, ठंड से बचाव के लिए अलाव आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाय, मुसाफिरों को रैन बसेरा में ठहरने में किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, के लिए परस्पर निगरानी के लिए नायब तहसीलदार को लगाने के निर्देश उपजिलाधिकारी बिन्दकी को दिये। इस अवसर पर ठण्ड से बचाव के लिए गरीब/बेसहारा नागरिकों 400 कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर नागरिकों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, अधिशासी अधिकारी बिन्दकी निरुपमा प्रताप, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, रैन बसेरा प्रभारी मनोज शुक्ला, रैन बसेरा दिन केयर टेकर रोशन दुबे आदि सम्बंधित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here