पनवाङी/महोवा
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टोलापातर पंचायत भवन मे इंसेटी साइड इंडिया लिमिटेड के द्धारा उत्पाद प्रवंधन दिवस का आयोजन किया गया गया।
आयोजन मे उपस्थित कंपनी पदाधिकारी रामशरन कुशवाहा सुमित सिह दीपक गौतम एव मनीष राजपूत के साथ सथानीय वितरक खेती वाङी केन्द्र घनश्याम कुशवाहा उपस्थित रहे
जिसमे आयोजको द्धारा उपस्थित कृषको को उत्पाद प्रवंधन के सम्बन्ध मे विस्तार से वताया गया। आयोजन मे उपस्थित ग्राम प्रधान अजयपाल सिह राजपूत वीर सिह राजपूत दृगपाल सिह रतन राजपूत ओमप्रकाश राजपूत छक्की लाल राजपूत सहित भारी संख्या कृषको की आयोजन मे वनी रही।