संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

योजना के तहत 101 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजापुर के खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में विकासखंड हैदरगढ़ से 26, त्रिवेदीगंज से 24 और सिद्धौर से 51 जोड़ों का विवाह कराया गया। विधायक दिनेश रावत ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उपहार स्वरूप सामान भेंट किया।

कार्यक्रम में विधायक रावत ने बताया कि यह योजना उन गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पा रहे थे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने जानकारी दी कि 2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा विवाह की सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, एडीओ समाज कल्याण हैदरगढ़ दिवाकर यादव ग्राम प्रधान गौतम पाठक कोटेदार सत्यप्रकाश पाठक,रामकुमार सिंह,राजकुमार पाल, राजनारायण सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here