फतेहपुर।किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरैची गांव के पास ई रिक्से में तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी की टक्कर लगने से ई रिक्सा चालक समेत सवार आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये। जिनमे दो को डॉक्टरों ने इलाज के लिये जिला अस्पताल के लिए रिफर किया है। बुलेरो व चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के लोधौरा गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे खागा नगर के एक निजी विद्यालय में पढ़ते हैं। जो कि रोज की तरह गांव के ही ई रिक्से में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी जैसे ही ई रिक्सा किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरै ची गांव के पास पहुंचा पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो ने ई रिक्से में जोरदार टक्कर मार दिया।फलस्वरूप रिक्सा बीच सड़क पर पलट गया।
जिंसमे दबकर चालक समेत सभी स्कूली बच्चे घायल हो गये। ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौडे जिन्होंने ई रिक्से को सीधा करवा ई रिक्से के नीचे दबे चालक व बच्चों को बाहर निकाल हादसे की सूचना पुलिस समेत स्वजनों को दी।सूचना पाकर पुलिस समेत पहुंचे स्वजनों ने आनन फानन बच्चों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए हरदो सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल ई रिक्सा चालक समेत चार बच्चों को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया।
जबकी गम्भीर रूप से घायल दो बच्चो अनुज यादव व राघवेंद्र सिंह निवासीगण लोधौरा की नाजुक हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
जिनकी हालत समाचार लिखे जाने व उपचार के दौरान लगातार चिंता जनक बनी रही।हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे चालक को ग्रामीणों ने बुलेरो गाड़ी समेत पकड़कर उसकी धुनाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घायल ई रिक्सा चालक की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुलेरो चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुक़द्दमा दर्ज कर बुलेरो गाड़ी को सीज कर थाने में खड़ी करवा दिया।