- 26 जनवरी के शुभ अवसर पर स्कूल में आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
- छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा दर्शकों का मन
- बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हमारा मुख्य उद्देश्य – हीरा लाल चौधरी प्रधानाचार्य
सल्टौवा बस्ती । राम अवध चौधरी पब्लिक कोड़री टिनिच में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि अमित सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि लम्बे संघर्ष, बलिदान के बाद देश आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश ने लिखित संविधान अंगीकार किया गया था । 76 वां गणतंत्र देश के लिये महत्वपूर्ण है। देश कई मोर्चों पर प्रगति की ओर है। अमर सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका दायित्व है, तत्पश्चात मुख्य अतिथि अमित सिंह एवं प्रबन्धक सुदामा चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य हीरा लाल चौधरी ने समस्त बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा 26 जनवरी का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि यह दिन भारतीयों को गणतंत्र होने की याद दिलाता है। इतिहास के पन्नों में 26 जनवरी को इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। भारत में हर साल दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर प्रसन्नचित हुए मुख्य अमित सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। टिनिच क्षेत्र में राम अवध चौधरी पब्लिक स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दे रहा है और ग्रामीण के क्षेत्रों से आये हुए गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए राम अवध चौधरी पब्लिक स्कूल रामबाण साबित हो रहा है । प्रबंधक सुदमा चौधरी ने कहा कि गरीब एवं असहाय बच्चों को सस्ती और सुलभ शिक्षा दी जा रही है ।
संचालक नन्दलाल यादव ने छात्रों को गणतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि भारतीय गणतंत्र की विकास यात्रा चुनौतियों के बीच निरन्तर जारी है।
प्रधानाचार्य हीरा लाल चौधरी ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए 26 जनवरी की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित सिंह , प्रबंधक सुदामा चौधरी ,प्रधानाचार्य हीरालाल चौधरी ,संचालक नंदलाल यादव , बृजेश कुमार , गोविंद , अमित कुमार , अजय चौधरी , अभिषेक कुमार , रामस्वरूप चौधरी , कुमारी सीमा , कुमारी अंकिता मौर्य , संजू मिश्रा समेत अन्य समस्त स्टाफ और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।