संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी , 17 जनवरी। सड़को पर नियमो का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनो के विरुद्ध परिवहन विभाग की कार्यवाही सख्त होती जा रही है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग जंहा एक तरफ जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। तो वही प्रवर्तन टीमो द्वारा ओवरलोड़, बकाया टैक्स, बिना हेलमेट-सीटबेल्ट, फिटनेस, रेटो रिफ्लेक्टर टेप, मॉडीफाइड साइलेंसर लगे वाहनो के चालान भी किये जा रहे है। आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगे दर्जनो वाहनो के चालान किये। तथा बगैर रेटो रिफ्लेक्टर टेप लगे टैªक्टर-ट्रालियो पर कार्यवाही करते हुये सख्त चेतावनी भी दी गई। तो वही यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज तथा बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के 13 चालान किये। अभियान के दौरान पीटीओ ने बिना रेटो रिफ्लेक्टर टेप के गुजर रहे टैक्टर-ट्राली चालक को टेप लगवाने एंव नियमो का पालन करने की अपील भी की।