फतेहपुर देवीगंज इलाके में चल रहे टूर्नामेंट में फाइनल के दिन मुख्य अतिथि के रूप में सभासद सुनील गुप्ता जी युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने मैच का शुभारंभ कराया, मुख्य आयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि पहले fearless फाइटर टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 12 ओवर में 105 स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए विक्ट्री वैपार् टीम ने महज 12 ओवर में 73 रन बना कर आल आउट हो गई और जीत हासिल की फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मोहित मिश्रा रहे, पूरे टूर्नामेंट के मैन ऑफ दी सीरीज अमन बने ,मैच समापन में आए हुए अतिथि सिविल लाइन सभासद् विनय तिवारी जी , मुरैन टोला सभासद ऋतिक पाल जी, सभासद् अतीस पासवं जी, नगर उत्तरी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जी,नृपेंद्र सिंह ,विश्वास रस्तोगी, आकाश सोनी, अनूप बाजपेई ,शिवेंद्र सिंह तोमर आदि लोग मवजूद रहे डीपीएल आयोजक मंडल के सदस्य आशीष तिवारी ,सुमित सेंगर, शिवा ,मोहित ,धर्मेंद्र आदि मौजूद थे