संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

बाराबंकी/रामनगर तहसील से लगभग 5 किलो मीटर दूर महादेवा पर्यटन स्थल लोधेश्वर प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज के द्वारा काशी के तर्ज पर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर योजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ चल रहा है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत लोधौरा की उषा देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी महादेवा का मकान महादेवा कॉरिडोर में आने पर दिनांक 26, 9 सन 2024 का 70 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा महामहिम राज्यपाल महोदय के प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार को क्रय किया गया।उसी दिनांकित को कई बैनामा कराए गए। परंतु उषा देवी का मुआवजा 12 लाख₹,₹30000 देना तय हुआ था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की शासन प्रशासन अपने मनमानी रवैया से। उषा देवी का कहना है की लगभग 8, 9, हो गए हैं परंतु भुगतान आज तक नहीं किया/इससे परेशान होकर उषा देवी ने माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज के जनता दरबार लखनऊ में दिनांक 27/12/2024,को पहुंच कर न्याय दिलाने की लगाई गुहार। अब देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा न्याय मिल पाता है या नहीं यह अभी गर्भ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here