खखरेरु फतेहपुर महिला ने झांसा देकर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि दिनांक 28 दिसम्बर को मैं तथा मेरे छोटे बच्चे तथा मेरी 18 वर्षीय बेटी व मेरी सास घर पर सो रहे थे तभी लगभग रात एक बजे मेरी सास को लघुशंका लगी तथा उसी समय मेरी छोटी बेटी रोने लगी जिसे मैं खिला पिला कर सुला दिया तब तक 3 बज गए थे तब तक मेरी 18वर्षीय बेटी घर में चारपाई पर सो रही थी इसके बाद हमलोगों को नींद आ गई सुबह 5 बजे जब मेरी नींद खुली तो देखा कि मेरी 18वर्षीय बेटी घर पर नहीं है मैंने गांव में इधर उधर बहुत तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला हमारी बेटी से नौसाद उर्फ कल्लू पुत्र सिराजुद्दीन बात चीत करता था वह भी घर पर नहीं था हमें शंका है नौसाद ही हमारी बेटी को झांसा देकर कहीं भगा ले गया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है