बेलहिया पावर हाउस के बगल में नवनिर्मित थाना भवन निर्माण के लिए सोमवार को दोपहर में सीओ हरैया संजय सिंह के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन आचार्य श्री बलभद्र मिश्र केसरई अयोध्या के द्वारा किया गया उसके बाद शिलान्यास किया गया इस मौके पर पूजन में थाना प्रभारी गौर रामकुमार राजभर भी शामिल थे थाना भवन का निर्माण राजावत एसोसिएट लखनऊ कंपनी द्वारा किया जा रहा है इसकी लागत 5 करोड़ 30 लाख रुपए है एक वर्ष के अंदर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है इस मौके पर भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ला व्यापार मंडल बभनान के अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल थाना प्रभारी पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी वॉल्टर गंज मोती चंद थाना प्रभारी सोनहा उपेंद्र कुमार मिश्रा उप निरीक्षक सचिंद्र कुमार उप निरीक्षक रणजीत सिंह उप निरीक्षक विनय प्रताप सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति एवं तमाम पुलिसकर्मी चौकीदार एवं जनता मौजूद थी । शिलान्यास के उपरांत गौर थाने के सौजन्य से गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किया गया जिसमें डेढ़ सौ कंबल मजदूरी करने वाली महिलाओं को तथा स्थानीय लोगों को दिया गया।