संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी , 10 दिसंबर। मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन के अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से ही आगामी समय में कार्यालयों में पत्रावलियां प्रस्तुत की जाएंगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सभी कार्यवाहियाँ शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलेस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय पत्रों एवं फ़ाइलो पर कार्य किया जा सकता है।
कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से ई ऑफिस प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार अधिकारी व संबंधित पटल सहायक पत्रावलियों का अंतरण इलेक्ट्रॉनिकली संचरण करेंगे। ई ऑफिस संचालित करने के लिए क्या-क्या बेसिक आवश्यकतायें और इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए इन सब बातों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री मनीष कुमार , जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, डीसी मनरेगा श्री बृजेश कुमार, डीसी एनआरएलएम श्री बीके मोहन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अतुल अवस्थी, उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।