खागा (फतेहपुर) विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिव स्वरूप विश्वकर्मा के नेतृत्व में रविवार को 50 ग्राम और डेढ़ सौ राम भक्त प्रांतीय रामोत्सव कार्यक्रम में रेलवे ग्राउंड निराला नगर कानपुर हेतु बस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा से रवाना किए गए।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री डाॅ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने राम और रामभक्तों को रवाना करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज होगा क्योंकि 6000 राम विशाल पुष्पक विमान में बैठकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। और वहां पर 51000 दर्शक इस नैना भिराम दृश्य का अवलोकन करेंगे। और इन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा भी होगी हम आप सबके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या नाथ की समिति की तरफ से महाप्रसाद ही मिलेगा।तथा इन्होंने ने बताया कि इतना ही नहीं सह संघ प्रमुख माननीय भैया जी जोशी,विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परानडे व साध्वी दीदी मां रितंभरा जी राम भक्तों का मार्ग दर्शन करेंगे।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष डाॅ 0 अजय गुप्ता,जिला मंत्री डाॅ 0 शिव स्वरूप विश्वकर्मा, किशनपुर नगर पंचायत चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर, संदीप तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।