खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के एक मुख बिधुर व्यक्ति का मकान ढह गया जिससे उसमें रक्खा सामान दब गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नं 6 प्रताप नगर में अल्ताफ पुत्र हिनई उम्र लगभग उम्र लगभग 65वर्ष का जो मुख बिधुर व्यक्ति है मुंह से बोल नहीं पाता है का मकान भारी बारिश की वजह से रात्रि में ढह गया जिससे घर में रक्खा खाने पीने का सामान व रजाई गद्दा ल पेटी आदि दब कर बेकार हो गया अल्ताफ अहमद की पत्नी सैलून बेगम ने बताया कि हमने सरकारी आवास का फार्म भरा था लेकिन जो लोग सर्वे करने आये उन्होंने ने अपात्र कर दिया जिससे सरकारी आवास नहीं मिल पाया इसी प्रकार वार्ड नं 15 कृष्णा नगर में में भारी बारिश के चलते दुलारे पुत्र भोला पासवान का मकान गिर गया जिसमें भोला की दो बकरियां दब कर मर गयीं