बस्ती। उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 18 सितम्बर (बुधवार) को मंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से योगी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी। यह बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं जनपद प्रभारी अमरेन्द्र मल्ल ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही।
उन्होने कहा यूपी के मुख्यमंत्री अपने मुंह से अपनी तारीफ करते नही थकते, हालात ये है कि घरों से खींचकर बेटियों संग सामूहिक दुष्कर्म और करोड़ों की डकैती जैसी दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री का नजरिया जातिवादी है। आपराधिक मामलों में पिछड़ी व दलित बिरादरी के आरोपियों को गोली मारी जा रही है, और दूसरी जातियों के लोगों को सम्मानजनक तरीकों से सरेंडर कराया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी 18 सितम्बर को मंडल मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर यूपी की अलोकतांत्रिक और अहंकारी योगी सरकार की आंख में आंख में डालकर सवाल पूछेगी।
प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश जुर्म की राजधानी बन चुका है। कोर्ट, कानून की अहमियत कम होती जा रही है। महिलाओं से जुड़े अपराध हों, हत्या हो, बलात्कार हा या फिर डकैती के मामले हो यूपी रिकार्ड बना चुका है। एनसीआरबी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में अन्याय का दौर चल रहा है। जनता कराह रही है। मामूली बातों में सीधे लोगों को गोली मारी जा रही है, पुलिस कस्टडी में मौतें अपना अलग रिकार्ड बना रही हैं। फर्जी एनकाउंटर से अस्थिरता और डर का माहौल है। कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा ने कहा पहली सरकार है जिसमे सबसे ज्यादा सम्भ्रान्त व्यक्ति और परिवार डर रहा है।