फतेहपुर आज डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसमें शामिल सभी लोगों ने उत्साह से भाग लेकर देशभक्ति की अलख जगायी। तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा निकालकर छात्राओं ने हर घर तिरंगा, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह रैली महाविद्यालय से निकलकर आई0टी0आई0 रोड से होते हुए पटेल चैराहे तक गयी इसके बाद पटेल चैराहे से लोगों को जागरुक करते हुए वापस महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुयी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश के मान, सम्मान, तथा स्वाभिमान का प्रतीक है। साथ ही साथ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर झंडा फहराने तथा शहीदों को नमन करने की अपील की। यात्रा का समापन झंडा गान के साथ हुआ। इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने विकसित भारत के निर्माण, गुलामी की मानसिकता को तोड़ने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता तथा एक जुटता एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति समर्पित रहने के लिए पंच प्रण की शपथ भी ली थी। साथ ही साथ महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई थी। इस अवसर पर डाॅ0 गुलशन सक्सेना, डाॅ0 मीरा पाल, डॉ0 शकुन्तला, डॉ0 प्रशांत द्विवेदी, डॉ0 रेखा वर्मा, डाॅ0 चारू मिश्रा, डॉ0 अजय कुमार, रमेश सिंह, डाॅ0 चन्द्र भूषण, डाॅ0 राम दर्शन, डाॅ0 ज़िया तसनीम, डाॅ0 राज कुमार, सुश्री अनुष्का छौंकर व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।