👉

👉असोथर पुलिस की निष्क्रियता से थाना क्षेत्र बन गया माफियाओं की शरणगाह।

👉क्षेत्र में हो रही अवैध लकड़ी कटान, बेखौफ चल रहे दरख़्तों पर इलेक्ट्रॉनिक आरे वनविभाग एवं पुलिस विभाग ठेकेदार पर मेहरबान

👉मास्टरमाइंड वन माफिया पेंड कटाने से पहले ले लेते हैं वन विभाग से जुर्माने का सर्टिफिकेट या 15 सागौन पेड़ों का परमिशन कटाई होती हैं डेढ़ सौ पेड़ सागौन-सूत्र

फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के लूशरू का डेरा मार्ग कस्बा असोथर से अवैध लकड़ी कटान की चर्चा के जोर पकड़ने के बाद सूचना पर असोथर पुलिस व वनविभाग ने बताया कि वन विभाग से 50 सागौन के पेड़ काटने का परमिशन है। मगर ठेकेदार द्वारा पत्रकारों को परमिशन का 15 सागौन पेड़ों का परमिशन दिखाया गया जबकि सूत्र बताते हैं कि उसमें 175 पेड़ सागौन के खड़े थे जिसमें ठेकेदार द्वारा 150 पेड़ सागौन के धराशाही कर दिए गए हैं।अब दिलचस्प होगा कि जिम्मेदार किस हद तक जाकर ठेकेदार पर कार्यवाही करतें है, या चंद रुपयों में अपना ईमान निपटाकर ठेकेदार को क्लीन चिट दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here