धाता फतेहपुर : फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में धाता थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी आबकारी निरीक्षक निधि सिंह उपनिरीक्षक शिशिर सिंह की अगुवाई में ,कांस्टेबल रामसूरत मोर्या, अजीत सिंह, ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान के तहत तीन नफर अभियुक्त ननकी देवी पत्नी ननका निवासी किशनपुर, पप्पू जमादार अढौली,भुंदी देवी पत्नी पप्पू सोनकर, निवासी भीटापर धाता को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 60 ली0 अवैध शराब,व तीन कुंटल लहन नष्ट कराया एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद की गयी ननकी देवी पत्नी ननका के पास से काली भटटी व भारी मात्रा मे दलहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सम्बन्धित थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।