हथगांव फतेहपुर
थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत धूमन कुआं के समीप ऐरायां सदा त मोड पर राजेश खाद एवं बीज भंडार में नकली खाद एवं नकली दवा बिक्री करने से किसानों ने केंद्र पर सोमवार को जमकर काटा हंगामा। किसानों ने दुकानदार की जांच कराने एवं दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराने की उप जिलाधिकारी खागा से मांग की। किसान देशराज, बाल गोविंद, राम सुमेर, रिजवान अहमद, शमशाद अली, विनोद कुमार, सुनीता देवी सहित एक दर्जन किसानों ने सोमवार को खाद भंडार में नकली खाद एवं बीज बेचने से जमकर काटा हंगामा। कहां की नकली खाद से किसानो की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। कई किसानों की धान की बेड़ खाद डालने से खराब हो गई। कीटनाशक दवा डाला किंतु कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि एक तो नकली खाद ऊपर से खाद महंगी बिक्री करने से दुकानदार किसानों का खुलेआम शोषण कर रहा है।
संवाददाता सुशील कुमार