फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के लहंगी गाँव में बीती शाम पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी हुई तो इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लहंगी गांव निवासी बाल गोविंद के 35 वर्षीय पुत्र हरगोविंद ने बीती शाम घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनो को जानकारी हुई। तुरन्त फोन कर सरकारी 108 एंबुलेंस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।