दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन कर मेले की विख्यात जलेबियों का व मुन्ना सिंह गौतम (रिचर्ड भैया)के मनमोहक भजनों का लिया आनंद
फतेहपुर/चौडगरा
फतेहपुर जनपद के मालवां विकास खंड के गुगौली मोड़ स्थित शक्तिपीठ मां काली धाम में भदई अमावस्या के अवसर पर मेला के साथ सुंदर भजनों का आयोजन किया गया दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मिले का लिया आनंद मेले में लगे झूलों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने खूब की मस्तियां इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह गौतम रहे अमित शुक्ला शुक्ला होटल आसपास के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे