भाजपा समर्थित लोकसभा कैसरगंज प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने आज विधानसभा कटरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडवा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए सभी मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सभा में देरी से पहुंचने के कारण, उन्होंने कान पकड़कर माफी भी मांगी।
जनसभा में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के साथ कटरा के विधायक बावन सिंह भी मौजूद थे। प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी उर्फ राजू भैया, प्रधान जगदम्मा प्रसाद शुक्ला, रोहित दीक्षित, तुगनाथ मिश्र, रमेश मिश्रा उर्फ पप्पू, मनोज शुक्ल, कुलदीप मिश्र, दरोगा शुक्ला, अनिल तिवारी, विष्णु सैनी, हनुमान दीक्षित, अन्नू तिवारी, गुड्डू दीक्षित, राहुल दीक्षित, संगमलाला शुक्ला, और अन्य कई कार्यकर्ताओं ने करण भूषण सिंह का फूल-माला से स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन पुलिस और एंबुलेंस टीम की मौजूदगी में हुआ।