सिरौली गौसपुर में हरे भरे पेड़ो पर चलाया जा रहा आरा स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना अनिवार्य है। इसके लिए हमारे आसपास पेड़ पौधों की अधिकता बेहद जरुरी है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ने की संभावना तीव्र हो गयी है। जहां पर वन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर अनेकों योजनाओं के माध्यम से पौधे लगाये जाते है।लेकिन चंद नोटो की खातिर वृक्षों को काटकर हरियाली खत्म की जा रही है। चंद लोग अपनी निजी आर्थिक लाभ के कारण हरे भरे पौधों को भी काटने से बाज नहीं आ रहे हैं अगर कही ना कही देखा जाए तो इन वन माफियो को आए दिन हरे भरे पेड़ो पर परमिट मिलना कोई छोटी बात नहीं है कही ना कही वन विभाग की मिली भगत जाहिर हो रही है इन वन माफियो के द्वारा दो से तीन हरे-भरे पेड़ों का परमिट बनवाकर उसी परमिट के आड़ में पूरा बगीचा खत्म कर दिया जाता है अमरा देवी ग्राम पंचायत में हरे भरे पेड़ो के कट जाने के संबंध में वन रेंज दरोगा तुषार से बात की गई तो उन्होंने बताया मौके पर जांच की गई है उतने ही पेड़ काटे गए हैं जितने का परमिट दिया गया है अगर कोई अवैधानिक तरीके से पेड़ की कटाई की जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी