शादी समारोह वाले घर गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग लाखों का नुकसान

रामदास मेहतर के घर में गैस सिलेंडर से लगी आग नुकसान

खाना पकाते समय गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से हुईं घटना

आग की लपटों से लाखों रुपए कि हुई क्षति 60 हजार की जली नगदी

आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे लेखपाल सुशील कुमार व कानूनगो

संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

रामनगर कौहन में रामदास कि लड़की की पांच दिन पहले शादी हुई थी आज शहर के तुराबअली के पुरवा से चौथी लेकर पिता आये थे घर में नाते रिश्तेदार काफी संख्या में मौजूद थे खाना बनाते समय हुआ हादसा

थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में रामदास की लड़की पिंकी की शादी हुई थी जिसकी आज चौथी तुराबअली के पुरवा शहर फतेहपुर से लेकर आए थे घर में रिश्तेदारों मेहमानों की संख्या काफी थी छत के ऊपर छप्पर डाल कर परिवार की महिलाएं खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग लग गई जिससे 60 हजार की नगदी सहित जेवर व कपड़े खाने-पीने का सामान गृहस्थी सब जलकर खाक हो गयी है आगजनी में लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है रामदास की बड़ी लड़की विजेता व पिंकी झुलस गई है जिन का उपचार गांव के ही एक अस्पताल में चल रहा है हल्का लेखपाल सुशील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना में हुए नुकसान का आकलन करके राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेज दिया है आगजनी में दमकल की मदद नहीं मिली गांव के लोग ही इकट्ठा होकर आग में काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब सब कुछ जल गया इसके बाद ही आग बुझी है थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है जांच पड़ताल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here