📋
👮♂️पुलिस ने शस्त्र कब्जे में लेकर मालखाने में कराया जमा…!
विजयीपुर संवाददाता
साल से शास्त्र का नवीनीकरण न करने पर डीएम ने शस्त्र का निरस्तीकरण करते हुए तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए तो पुलिस ने शास्त्र को कब्जे में लेकर माल खाने में जमा करा दिया
किशनपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रमसगरा मजरे रामपुर निवासी पूर्व प्रधान महेश निषाद पुत्र सरजू प्रसाद के नाम डीबीबीएल बंदूक थी जिसका 4 साल 7 माह से नवीनीकरण नहीं कराया गया था जिससे नाराज डीएम ने शस्त्र लाइसेंस का निरस्तीकरण करते हुए स्थानीय पुलिस को तत्काल शस्त्र मालखाने में जमा कराने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने बीते दिन पूर्व प्रधान के घर से शस्त्र को कब्जे में लेकर माल खाने में जमा करा दिया है बताया जा रहा है क्षेत्र के एक और लाइसेंस धारक का शस्त्र निरस्त किया गया है जिसको जल्दी ही माल खाने में जमा कराया जाएगा।